Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Oct 2021 5:33 pm IST

नेशनल

लखीमपुर खीरी में किसानो की हत्या पर "आप" ने किया प्रदेश में प्रदर्शन


लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र के बेटे द्वारा किसानों पर गाडी चढाने से 4 किसानों की दर्दनाक मौत हो गई ,जिससे नाराज किसानों के साथ आप पार्टी ने भी इस घटना की कडी निंदा करते हुए आज प्रदेश के अलग अलग इलाकों में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। 
 उत्तराखंड में रुद्रपुर ,काशीपुर,बाजपुर,हल्द्वानी में आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की । इस दौरान आप पार्टी प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने एक बयान जारी किया है।  उन्होंने इस घटना को बीजेपी की जनविरोधी और दमनकारी नीतियो का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लगभग 1 साल से प्रदर्शन करते हुए इन काले कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं ,लेकिन इन कानूनों को वापस लेने के बजाए अब केन्द्र सरकार किसानों की हत्याएं करने पर ऊतारु हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से किसान अपने हक की लडाई लड रहे थे, लेकिन उनपर जानलेवा हमला करवाकर कुछ किसानों की हत्या करवाना बहुत ही निंदनीय है।