Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 29 Nov 2021 6:21 pm IST


हर घर नल-हर घर जल योजना से जुड़ेगा होसी गांव


जोशीमठ नगर पालिका के समीप ही गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे होसी गांव के परिवार जल्द ही हर घर नल-हर घर जल योजना से जुड़ जाएंगे। जल निगम के अधिशासी अभियंता वीके जैन ने कहा कि गांव को शीघ्र पेयजल मुहैया करा दिया जाएगा। दरअसल, ग्राम पंचायत मैरग के अंतर्गत होसी गांव में 10 परिवार रहते हैं। गांव के कुछ परिवार ग्राम पंचायत तो कुछ परिवार नगर पालिका जोशीमठ के अंतर्गत आते हैं। दोनों पंचायतों के बीच फंसे होने के कारण आज तक गांव को पेयजल योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। स्थिति यह है कि ग्रामीण गांव से करीब आधा किमी दूर प्राकृतिक जलस्रोत से पीने के पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। ग्राम पंचायत मेरग के होसी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान से पेयजल योजना के निर्माण की मांग की गई, लेकिन इस ओर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। इधर, जल निगम के अधिशासी अभियंता वीके जैन का कहना है कि पेयजल विहीन गांवों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। जोशीमठ क्षेत्र में भी सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। यदि होसी गांव में पेयजल की दिक्कत है, तो गांव को हर घर नल-हर घर जल योजना से लाभान्वित किया जाएगा।