Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Oct 2024 12:10 pm IST


भाजपा की प्रतिष्ठा से जुड़ा केदारनाथ उपचुनाव, हासिल होगी जीत ?


केदारनाथ : जुलाई 2024 में बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट के उपचुनाव का परिणाम घोषित किया गया. बड़ी बात यह थी कि सत्ताधारी भाजपा इन दोनों ही सीटों को जीतने में कामयाब नहीं हो पाई और कांग्रेस ने उपचुनाव आसानी से जीत लिया. जबकि अमूमन उपचुनाव में सत्ताधारी दल का ही दबाव होने की बात कही जाती है और उत्तराखंड में उपचुनाव सत्ताधारी दलों के नाम ही रहे हैं. दरअसल भाजपा की विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद केदारनाथ विधानसभा सीट रिक्त हुई है. अब इस सीट पर उपचुनाव होना है. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ को लेकर विशेष लगाव रहा है और इसलिए प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने अब तक कई बार केदार धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन किए हैं. शायद यही कारण है कि यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ी मानी जा रही है.