Read in App


• Mon, 24 May 2021 6:09 am IST


प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने किया अस्पतालों का निरीक्षण


कैबिनेट और जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने पीएचसी कालसी, सीएचसी सहिया और चकराता का निरीक्षण किया। कालसी स्वास्थ्य केंद्र की क्षमता 10 बेड से बढ़ा कर 30 कर दी गई। प्रभारी मंत्री ने ऑक्सीजन और अल्ट्रासाउंड मशीन की समस्या को लेकर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया। क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश चौहान ने नागथात में स्थित रेड क्रॉस के भवन में सरकार की ओर से अस्पताल संचालित करने और नागथात क्षेत्र के लिए 108 एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की। साहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी अल्ट्रासाउंड की समस्या की बात प्रकाश में आई। जिसमें प्रभारी मंत्री मंत्री ने सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर सुविधा दिलाने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने अस्तपाल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती, सिटी स्कैन मशीन लगाने की भी मांग की। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने वार्ड ब्वॉय के खाली पद की समस्या रखी।