Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Nov 2022 11:30 am IST


चयनित एलटी अभ्यर्थियों ने किया अनशन


चयनित होने के करीब दो साल बाद भी नियुक्ति न मिलने से नाराज एलटी चयनित शिक्षकों ने तहसील कार्यालय परिसर में एक दिवसीय आमरण अनशन किया। चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बावजूद नियुक्ति प्रक्रिया न होने से उन्हें मानसिक और आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को राज्य स्थापना दिवस पर एलटी चयनित अभ्यर्थी तहसील पहुंचे। चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार और आयोग द्वारा 13 अक्तूबर 2020 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया। 8 अगस्त 2021 को परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का 19 जुलाई से 28 जुलाई 2022 तक अभिलेख सत्यापन किया गया लेकिन अब तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है। ऐसे में उन्हें मानसिक और आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक दिवसीय आमरण अनशन राकेश बिष्ट, संजीव, राकेश नेगी, नीरज जोशी, दीपा सती, राखी, हरेंद्र सिंह, विपिन चौहान, कुलदीप नेगी, हरेंद्र बिष्ट आदि शामिल थे।