Read in App

Rajesh Sharma
• Sat, 16 Oct 2021 9:45 am IST


फिल्म निर्माण के लिए उत्तराखंड सर्वोत्तम... सतपाल महाराज


 हरिद्वार। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि फिल्म निर्माण से उत्तराखंड में युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी और साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति इस फिल्म के माध्यम से पूरे देश विदेश में फैल सकेगी। उत्तराखंड मैं लगातार कई बॉलीवुड फिल्मों के निर्माण से उत्तराखंड वासियों को भी रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। दिन प्रतिदिन यहां पर बॉलीवुड की कई बड़ी बड़ी फिल्म शूट हो रही है और यहां का लुभाउना भौगोलिक क्षेत्र बॉलीवुड के कई निर्माताओं को काफी पसंद आ रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड की संस्कृति, उत्तराखंड की पहचान को भारतवर्ष के लोगों तक पहुंचाने के लिए पहाड़ी फाउंडेशन द्वारा श्री देव सुमन पर एक पिक्चर बनाई जा रही है जिसके निर्माता विक्रम सिंह नेगी है। इस फिल्म की शूटिंग का उद्घाटन आज कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेम नगर आश्रम में किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने फिल्म के निर्माता विक्रम सिंह नेगी पहाड़ी एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि उनके फिल्म निर्माण से उत्तराखंड में युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी और साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति इस फिल्म के माध्यम से पूरे देश विदेश में फैल सकेगी। इस फिल्म के बारे में फिल्म निर्माता विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि इस फिल्म में 2 गाने दर्शाए गए हैं और लगभग 4 माह में यह फिल्म पूरी हो पाएगी। इस घर पर विक्रम सिंह नेगी ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को अवगत कराया कि अवगत कराया कि केंद्रीय सेंसर बोर्ड द्वारा बॉलीवुड फिल्मों की तरह दी जाने वाली सहयोग राशि की तरह ही उत्तराखंड में बनने वाली पहाड़ी फिल्मों के लिए भी यह सहयोग राशि बढ़ाई जाए।