Read in App


• Thu, 4 Mar 2021 10:53 pm IST


एसबीआई बैंक से लाखों रुपये की धोखाधड़ी में शामिल फरार अभियुक्त को दून पुलिस ने दबोचा


देहरादून। वर्ष 2012 में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (वर्तमान मे भारतीय स्टेट बैंक) शाखा जीएमएस रोड देहरादून से कार ऋण लेने हेतु फर्जी दस्तावेज बैंक मे जमा कर लाखो रुपए की धोखाधडी करने के अलग-अलग प्रकरण मे 06 मुकदमे माह नवम्बर 2019 मे थाना बसंत विहार पर दर्ज हुए । समस्त प्रकरण की विवेचना मे ज्ञात हुआ कि शुभ प्रीमियर, धर्मपुर से फर्जी कोटेशन तैयार कर के.वाई.सी फॉर्म के साथ अन्य कूटरचित दस्तावेज बैंक में जमा कर 01 कार ऋण प्राप्त कर कुल रू 40 लाख रुपए के करीब की धनराशि को हडप लिया गया है । प्रकरण मे 03 अभियुक्त कृपाल सिंह निवासी दीपनगर कालोनी तथा प्रदीप सकलानी निवासी टिहरी गढवाल ,दीपक सिंघल पुत्र गोपाल सिंघल निवासी टीएचडीसी कालोनी पटेलनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। धोखाधडी एवं आपराधिक षडयन्त्र के इस प्रकरण मे शामिल अभियुक्त नवीन गर्ग के भाई दीपक सिंघल द्वारा बैंक से 05 लाख 50 हजार रुपए का ऋण प्राप्त किया। अभियुक्त दीपक सिंघल द्वारा बैंक में अपने भाई नवीन गर्ग को गारंटर नियुक्त कर प्राप्त ऋण से कार क्रय नही की गई, बल्कि अभियुक्त कृपाल सिंह व अभियुक्त प्रदीप सकलानी व दीपक सिंघल के साथ मिलकर फर्जी एवं कूटरिचत दस्तावेज बैंक मे जमा कर लाखो रुपए की धोखाधडी कर बैंक की लोन धनराशि को हड़प लिया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे लगातार प्रयासो के उपरान्त भी वह लगातार फरार चल रहा था ।  शातिर इस अभियुक्त नवीन गर्ग को देर रात्रि मे कोलागढ़ कैंट देहरादून से गिरफ्तार किया गया।