Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Jun 2022 5:10 pm IST

बिज़नेस

Stock Market Crashed: शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1450 अंक से ज्यादा टूटा


सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत खराब रही और दोनों इंडेक्स भारी गिरावट के साथ खुले। जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया यह गिरावट और भी बढ़ती गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1457 अंक फिसलकर 52,847 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 427 अंक की गिरावट लेते हुए 15,774 के स्तर पर बंद हुआ। 

निवेशकों को छह लाख करोड़ का नुकसान 
इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 1200 अंक टूटकर खुला था, वहीं एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 16,000 के स्तर के नीचे कारोबार शुरू किया था। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1700 अंक तक टूट गया था। सोमवार को आई गिरावट के कारण एक झटके में निवेशकों के छह लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए। इससे पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुलकर अंत में जोरदार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 1017 अंक फिसलकर 54,303 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 276 अंक की कमी के साथ 16,202 के स्तर पर बंद हुआ था। 


आरबीएल के शेयर 23 फीसदी टूटे
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आरबीएल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में आर सुब्रमण्यकुमार की नियुक्ति को मंजूरी देने के बाद सोमवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बैंक के शेयर की कीमत 87.60 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर इसकी कीमत लगभग 23 प्रतिशत गिर गई।