Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Dec 2022 4:13 pm IST


कनाडा में नौकरी के नाम पर लगाई लाखों की चपत


हरिद्वार:  कनाडा में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक को लाखों रुपये की चपत लगा दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, मामला चंडीगढ़ का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।शिकायतकर्ता अशोक पांडेय निवासी रावली महदूद ने कहा कि बीते जून में महक शर्मा नाम की एक महिला ने कॉल कर खुद को बीसीसी इंटरनेशनल कंसलटेंट सेफ मोहाली पंजाब से बताते हुए कनाडा में नौकरी लगवाने की बात कही थी। वह झांसे में आकर महक के पंजाब स्थित ऑफिस गए। जहां महक शर्मा ने कंपनी के मालिक तरूण कुमार, वारिस सिंह सरदार, अरुण कुमार, गुरवेंद्र कौर, आयशा से मिलवाया। आरोप है कि इसके बाद अलग-अलग किस्तों में उससे लाखों की रकम ऐंठ ली गई। आरोप लगाया कि धोखाधड़ी का पता चलने पर जब उन लोगों से मिलकर बात की तो जाने से मारने की धमकी दी। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।