Read in App


• Thu, 16 May 2024 3:15 pm IST


114 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बन रहे रोगियों का भरोसा


रुद्रपुर। स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर रख दिया है। जिले में करीब 114 आरोग्य मंदिरों पर ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच के अलावा टीबी, कैंसर जैसे गंभीर रोगों की स्क्रीनिंग भी होने लगी है।ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चलाए जा रहे थे। गांव में ही लोगों को सामान्य बीमारी का इलाज मिलने की मंशा के लिए इन सेंटरों पर सीएचओ तैनात हैं। शासन की ओर से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को अपडेट करते हुए इनका नाम बदलने के आदेश दिए थे। इस पर केंद्रों का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर कर दिया गया। नाम के साथ आरोग्य परम धनम भी लिखा गया है। विभाग की ओर से इन केंद्रों पर ग्रामीण मरीजों के लिए मिलने वाले इलाज की सुविधाओं को भी बढ़ाने की तैयारी है। केंद्रों पर टेली मेडिसन सुविधा देने के साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच, यूरीन, शुगर, रक्तचाप की जांच सहित अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराने की योजना है। इससे गांव में ही रहकर इलाज की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।