Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 May 2023 7:57 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

सामान्य संबंध के लिए सीमा पर शांति, आतंक मुक्त माहौल जरूरी, पीएम मोदी ने पाक- चीन को लगाई लताड़


हिरोशिमा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान एवं चीन के साथ सामान्य पड़ोसी देशों जैसे संबंध रखने की की इच्छा का इजहार करते हुए कहा है कि इसके लिए सीमा पर शांति स्थिरता और आतंकवाद एवं शत्रुता की भावना से मुक्त वातावरण जरूरी है। पीएम मोदी ने जापान, पापुआ न्यूगिनी एवं ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होने के पहले नयी दिल्ली में जापानी अखबार निक्केई एशिया को दिये एक साक्षात्कार में यह बात कही। आज यहां प्रकाशित इस साक्षात्कार में पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष, रूस भारत कारोबार, क्वॉड और शंघाई सहयोग संगठन, चीन एवं पाकिस्तान, भारत में चुनावों एवं अमृतकाल में भारत को विकसित देश बनाने के लक्ष्य पर भी बात की। पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर आज रात जापान के ऐतिहासिक नगर हिरोशिमा पहुंचे जहां वह शनिवार एवं रविवार को जी-7 शिखर सम्मेलन और क्वॉड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि आतंकवाद और शत्रुता से मुक्त एक अनुकूल वातावरण बनाना पाकिस्तान के लिए आवश्यक है। इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है। चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमावर्ती इलाकों में अमन-चैन जरूरी है। भारत-चीन संबंधों का भविष्य का विकास केवल आपसी सम्मान, आपसी संवेदनशीलता और आपसी हितों पर आधारित हो सकता है। उन्होंने कहा कि संबंधों को सामान्य करने से व्यापक क्षेत्र और दुनिया को लाभ होगा।