Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Mar 2023 5:43 pm IST


ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची ज्योतिर्मठ चारधाम शीतकालीन मंगल यात्रा, नृसिंह मंदिर में होगा समापन


ज्योतिर्मठ चारधाम शीतकालीन मंगल यात्रा तीसरे चरण में भगवान केदारनाथ के शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची. यहां केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों और पुजारियों ने यात्रा का स्वागत किया. मंदिर में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की ओर से उनके शिष्य ज्योतिर्मठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ने भगवान केदारनाथ की पूजा-अर्चना की. यह शीतकालीन यात्रा बीते 11 मार्च से हरिद्वार से शुरू हुई, जिसका समापन कल नृसिंह मंदिर जोशीमठ में होगा.ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की ओर से उनके शिष्य ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ने शीतकालीन मंगल यात्रा के तहत आगामी चारधाम यात्रा की सफलता की मंगल कामना की. इस दौरान ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य की ओर से पूजा अर्चना की. ज्योर्तिमठ प्रभारी मुकुंदानंद ने बताया कि ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने एक संकल्प लिया था. जिसमें उन्होंने चार धामों की शीतकालीन पूजा स्थलों में पूजा का मानसिक संकल्प करने की बात कही थी. इसी कड़ी में भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विशेष पूजा और अभिषेक किया.