Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Nov 2024 1:16 pm IST


अल्मोड़ा: क्वारब पुल के पास भूस्खलन से 30 मीटर सड़क धंसी, डीएम ने रात में यातायात पर लगाया प्रतिबंध


अल्मोड़ा: नैनीताल-अल्मोड़ा जिला सीमा पर क्वारब पुल के पास अल्मोड़ा की ओर लगातार भूस्खलन हो रहा. पहाड़ से बोल्डर और मलबे का गिरना लगातार जारी है. वहीं सड़क भी धंस रही है. सोमवार को भी लगातार मलबा गिरने से मार्ग बंद रहा. प्रशासन ने रात के समय इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किया है.

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि अधिशासी अभियंत राष्ट्रीय राजमार्ग लोनिवि रानीखेत ने अवगत कराया है कि क्वारब पुल के पास हिल साइड की ओर लगभग 200 मीटर लंबाई में भूस्खलन जोन बन जाने से लगातार मलबा और बोल्डर सड़क में गिर रहे हैं. जबकि 30 मीटर लंबाई में सड़क धंस रही है. वह भाग किसी भी समय नीचे नदी की तरफ खिसक सकता है. उक्त प्रभाग में मोटर मार्ग की चौड़ाई मात्र 3 मीटर रह गई है जिसमें बड़े वाहनों का आवागमन सुरक्षित नहीं है. जेसीबी द्वारा रात के समय कार्य किया जाना संभव नहीं है.

इस पर आदेश जारी करते हुए यात्रियों की सुरक्षा के अंतर्गत 19 नवंबर से 25 नवंबर की रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक मार्ग पर सभी प्रकार वाहनों के संचालन के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित लगा दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त निर्देशों में किसी प्रकार की लापरवाही एवं आदेशों की अवेहलना को गंभीरता से लिया जाएगा. प्रतिबंधित समय पर सड़क दुर्घटना एवं वाहन संचालन के लिए संबंधित चौकी एवं थाना के प्रभारी जिम्मेदार होंगे. हालांकि, एंबुलेंस, क्रेन एवं अन्य आवश्यक सेवाओं में प्रयुक्त होने वाले वाहनों पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं रहेगी. इसके अलावा अगर किसी अन्य वाहन के प्रतिबंधित समय में यातायात करना जरूरी पाया जाता है तो संबंधित उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी निर्णय लेने के लिए अधिकृत होंगे.

वैकल्पिक मार्ग: अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 डेंजर जोन बना हुआ है. इस मार्ग से जाना खतरे से खाली नहीं है. वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से जाना ही उचित है. वैकल्पिक मार्गों में राज्य मार्ग 13 अल्मोड़ा-शहरफाटक मोटर मार्ग एवं राज्य मार्ग 14 खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग वैकल्पिक मार्ग के रूप में है.