Read in App


• Tue, 25 May 2021 8:30 am IST


पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान वाहनों के चालान किए, मास्क भी बांटे


हरिद्वार। कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए कई थानों की पुलिस ने अभियान चलाया इस दौरान जगह-जगह चेक करके वाहनों के चालान किए गए लोगों को कर्फ्यू के बारे में जानकारी भी दी गई और उसका पालन करने के लिए प्रेरित भी किया गया कई जगह मास्क भी बांटे गए । 
सोमवार को सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने एसडीएम चौक के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बाइक, कार और निजी बसों की चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने मुजफ्फरनगर नंबर की बसों की चेकिंग की, जो बिना परमिट के चलती पाई गई। इस पर पुलिस ने तीनों बसों को सीज कर कोतवाली में खड़ा करा दिया। वहीं, पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले करीब बीस से अधिक बाइक सवारों का चालान किया। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने भगत सिंह चौक पर चेकिंग अभियान चलाया जबकि ज्वालापुर पुलिस ने रेल चौकी के पास और हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने पुराने रानीपुर मोड़ और से ऊपर चौक के पास चेकिंग करते वाहनों के चालान किए।