उत्तराखंड की लाइफ लाइन कही जाने वाली चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार व्यवस्थाओं को बेहतर करने में जुटी हुई है, ताकि चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु एक सुखद संदेश लेकर देवभूमि से जाएं. जिसे देखते हुए 21 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चारधाम की व्यवस्थाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें धामों में व्यवस्थाओं को मुकम्मल और व्यवस्थित किए जाने को लेकर तमाम चर्चा की गई. लेकिन, सरकार की तैयारियों पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं.कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व में जो कमियां यात्रा के दौरान दिखी थीं, उन्हें सरकार अभी तक दूर नहीं कर पाई है. यही वजह है कि विपक्ष को अब भी सवाल उठाने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सीजन चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के चलते 281 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी, ऐसे में इस बार स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं अभी तक कहीं दिखाई नहीं दे रही है.