रुद्रप्रयाग: करीब 122 दिनों की केदारनाथ यात्रा के दौरान 72 दिन केदारनाथ धाम में सन्नाटा पसरा रहा। जबकि 50 दिनों की यात्रा में ही कुल 2,39700 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए। हालांकि इस बार कोरोना के चलते 72 दिनों की यात्रा में किसी भी यात्री को केदारनाथ धाम जाने की अनुमति नहीं थी। 50 दिनों की यात्रा में कारोबारियों ने भी अच्छे कारोबार कर खुशी जताई। वहीं बीते साल 2020 में पूरे सीजन में 1,35023 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए थे। जबकि कोविड संक्रमण के चलते यात्रा में काफी बदलाव करने पड़े।