श्रीनगर: एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. श्रीनगर में नेशनल हाइवे 58 पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की थार कार सड़क से 80 फिट नीचे खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने वाहन गिरने की आवाज जब सुनी तो वो घटनास्थल की तरफ पहुंचे.
स्थानीय लोगों ने इसके बाद दुर्घटना की सूचना कीर्तिनगर पुलिस को दी. आनन फानन में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. टीम खाई में उतरी और डॉक्टर को रेस्क्यू कर ऊपर लाया गया. उन्हें तुरंत बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में मातम पसर गया है. हर कोई इस घटना से स्तब्ध है.