Read in App


• Mon, 25 Sep 2023 10:49 am IST


उत्तराखंड के उत्तरकाशी और बागेश्वर में महसूस किए गए भूकंप के झटके


देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में फिर से भूकंप आया है. आठ घंटे के अंदर उत्तराखंड के दो जिलों की धरती भूकंप के कारण डोली है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज सुबह भूकंप आया है. भूकंप सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर आया. भूकंप की तीव्रता कम थी. रिक्टर स्केल पर उत्तरकाशी में आए भूकंप की तीव्रता 3.0 मैग्नीट्यूड मापी गई है. उत्तरकाशी में आए भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी. पिछले छह महीने के अंदर उत्तरकाशी में ये 8वां भूकंप है.उधर उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में स्थित बागेश्वर जिले में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. बागेश्वर में देर रात 12 बजकर 36 मिनट पर भूकंप आया. इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.1 मैग्नीट्यूड मापी गई. बागेश्वर में आए भूकंप की गहराई भी 5 किलोमीटर थी. बागेश्वर में आए भूकंप से भी किसी तरह की जनधन के नुकसान की सूचना नहीं है.