Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Sep 2022 12:14 pm IST


सीएम कार्यक्रम के दौरान गरमपानी, भवाली और काठगोदाम में रोके जाएंगे वाहन


रानीबाग पुल के उद्घाटन के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी आ रहे हैं। सीएम की सुरक्षा की दृष्टि से यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है। पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों को ज्योलीकोट होते हुए निकाला जाएगा जबकि वापस आने वाले वाहनों को खुटानी तिराहा होते हुए भवाली के रास्ते आना होगा। भारी वाहनों को तीन अलग-अलग क्षेत्रों में रोका जाएगा।

भीमताल को जाने वाले मार्ग पर बने टू लेन पुल के उद्घाटन के लिए बृहस्पतिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचेंगे। इसके बाद अमृतपुर में सभा को संबोधित करने के बाद पुल का उद्घाटन करेंगे। सुरक्षा के लिहाज से यातायात पुलिस ने सुबह नौ बजे के बाद से पर्वतीय क्षेत्रों को आने जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। सीओ ट्रैफिक नितिन लोहानी ने बताया कि हल्द्वानी से पहाड़ी क्षेत्रों और जनपदों को जाने वाले वाहन भीमताल तिराहा से वाया ज्योलीकोट गेठिया होते हुए भवाली को भेजे जाएंगे। वहीं मुक्तेश्वर से हल्द्वानी आने वाले वाहन खुटानी तिराहा से भवाली होते हुए वाया ज्योलीकोट हल्द्वानी की तरफ निकाले जाएंगे। इसके अलावा बड़े वाहनों को सीएम के कार्यक्रम के दौरान गरमपानी, भवाली और खेड़ा काठगोदाम में रोका जाएगा। यह रूट डायवर्जन सुबह नौ बजे से लागू होकर सीएम कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा।