Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 12:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

हाइपरसोनिक हथियारों को ट्रैक करने के लिए उपग्रह प्रणाली विकसित करेगा अमेरिका, तैयारी तेज


अमेरिका, हाइपरसोनिक हथियारों को ट्रैक करने के लिए उपग्रह प्रणाली विकसित करने की कवायद में जुटा हुआ है। और उन्नत उपग्रहों को विकसित करने के लिए 1.3 अरब अमेरिकी डालर खर्च करेगा, जो हाइपरसोनिक मिसाइल खतरों को बेहतर ढंग से ट्रैक करने में सक्षम होंगे।

दरअसल पेंटागन ने दो नए अनुबंधों की घोषणा की। जो 2025 तक कक्षा में पहचान और ट्रैकिंग सिस्टम डाल देंगे। अंतरिक्ष विकास एजेंसी के निदेशक डेरेक टूरनियर ने बताया कि, अनुबंध से देश को 28 उपग्रह मिलेंगे, क्योंकि अमेरिका रूस और चीन से बढ़ते खतरों का मुकाबला करने के लिए अपनी क्षमता का विस्तार करने और इसे बढ़ाने के लिए आगे बढ़ रहा है।

बताते चलें कि हाइपरसोनिक हथियारों को मैक 5 से आगे या ध्वनि की गति से पांच गुना तेज यात्रा करने वाली किसी भी चीज के तौर पर परिभाषित किया गया है। यह लगभग 3,800 मील प्रति घंटे है। हालांकि अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें उस सीमा से कहीं ज्यादा हैं। लेकिन यह एक पहले से अनुमानित रास्ते में यात्रा करती हैं, जिससे उन्हें रोकना संभव होता है।