Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Feb 2023 7:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

IMF ने कंगाल देश पाकिस्तान को दी सलाह, कहा- अपने यहां के अमीरों से कहें चुकाएं पूरा टैक्स...


श्रीलंका की तरफ ही पाकिस्तान कंगाली की मार झेल रहा है। हालांकि, IMF लगातार पाकिस्तान को सलाह देकर उसकी आर्थिक स्थिति सुधारने में जुटा हुआ है। 

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानि IMF  ने पड़ोसी देश को संकट से उबरने के लिए सलाह दी है। आईएमएफ ने कहा कि, पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने चाहिए कि उसके देश में ज्यादा कमाने वाले नागरिक टैक्स चोरी न करें और ईमानदारी से टैक्स का भुगतान करें। इसके अलावा सब्सिडी केवल गरीबों को ही दें जिससे राजकोषीय घाटा से उबरने में मदद मिलेगी।

आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि, पाकिस्तान को दिवालिया होने से बचने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है, जहां उसके कर्ज का पुनर्गठन करने की जरूरत है। आईएमएफ उन्हीं फैसलों की बात कर रहा है तो संभव और आसान हैं।