Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 Jan 2023 11:32 am IST


Domestic Violence: महिला पुलिसकर्मी ने कांस्टेबल पति पर लगाया जहर देने का आरोप, पैरालाइज्ड हुई


महिला पुलिसकर्मी ने अपने कांस्टेबल पति और ससुरालियों पर जहर देकर मारने का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पूरे मामले में काठगोदाम पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल और सास ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता का आरोप है कि जहर देने से वो पैरालाइज की शिकार हो गई. पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति के अन्य महिला से अवैध संबंध हैं.पति का चल रहा प्रेम प्रसंग: शहर कोतवाली में तैनात एक महिला सिपाही ने अपने ही विभाग में तैनात कांस्टेबल पति और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला पुलिस कर्मी का कहना है कि उसके पति ने किसी अन्य महिला के चक्कर में उसको और उसको बच्चे को जहर देकर मारने की कोशिश की. ऐसे में जान का खतरा बना हुआ है. कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह वर्ष 2010 में हुआ था. आरोप है कि 2015 में ससुरालियों की मारपीट के कारण उनका गर्भपात हो गया. इसकी शिकायत उसने काठगोदाम थाने में दर्ज करवाई थी. लेकिन आपस में समझौते के बाद कुछ समय सब कुछ ठीक रहा और दो बच्चे भी पैदा हुए. महिला ने कांस्टेबल पति पर आरोप लगाया है कि उसके पति का किसी अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है.