Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Feb 2023 11:40 am IST

खेल

कप्तान हरमनप्रीत कौर हुई इमोशनल ,ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद देश से किया खास वादा


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में मिली हार से भारतीय टीम के साथ करोड़ों भारतीयों का दिल टूटा। सेमीफाइनल में कंगारुओं के हाथों मिली 5 रनों से हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इमोशनल नजर आईं। मैच हारने के बाद हरमनप्रीत कौर पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में चश्मा लगाकर पहुंची, जब प्रजेंटेटर उनसे बात कर रहे थे तो भारतीय कप्तान ने कहा कि वह नहीं चाहती कि उनका देश उन्हें रोता हुआ देखे इस वजह से वह यहां चश्मा पहनकर आईं हैं। हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, 'मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता हुआ देखे, इसलिए मैं ये चश्मा पहनकर आई हूं, मैं वादा करती हूं कि हम अपने खेल में सुधार करेंगे और देश को फिर ऐसे निराश होने का मौका नहीं देंगे।' हरमन ने मैच के बारे में बात करते हुए कहा 'इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती कि जब मैं और जेमी (जेमिमा रॉड्रिग्स) बल्लेबाजी कर रहे थे और उसके बाद हार जाना। आज हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। जिस तरह से मैं रनआउट हुई, उससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती। प्रयास करना अधिक महत्वपूर्ण था। हमने आखिरी गेंद तक लड़ने पर चर्चा की। नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन हम इस टूर्नामेंट में जिस तरह से खेले उससे मैं खुश हूं।'