Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 May 2023 3:58 pm IST


हल्द्वानी पहुंचे सतपाल महाराज , कुमाऊं के अफसरों की समीक्षा बैठक ली


हल्द्वानी: लोक निर्माण विभाग, सिंचाई और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आज हल्द्वानी पहुंचे. यहां उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत किया. सतपाल महाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिले. उसके बाद उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों की विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि हर काम की गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए. हल्द्वानी के सर्किट हाउस में सतपाल महाराज ने आज 24 करोड़ 78 लाख 62 हजार की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इनमें 10 योजनाओं का लोकार्पण और 6 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. उन्होंने कहा बाबा नीम करोली का आश्रम कैंची धाम आने वाले समय में पर्यटन के लिहाज से बहुत बेहतर बनने वाला है. इसके विकास को देखते हुए अधिकारियों से वृहद स्तर पर चर्चा की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा 242 करोड़ रुपए की धनराशि पंचायती राज व्यवस्था के लिए स्वीकृत की गई है, जिससे उत्तराखंड में पंचायतें मजबूत होंगी.