Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Jun 2022 2:59 pm IST

राजनीति

एकनाथ शिंदे का दावा हमारे पास हैं 38 विधायक, नहीं किया दल-बदल कानून का उल्लघंन


महाराष्ट्र में सियासी संकट लगातार गहराता ही जा रहा है। एक तरफ शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे बार-बार महाराष्ट्र सरकार को चुनौती दे रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर सीएम उद्धव ठाकरे असहाय नजर आ रहे हैं।

इसी बीच शिंदे ने अब मैजिक नंबर पूरा होने का भी दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके साथ शिवसेना के 37 विधायक मौजूद हैं। शिंदे ने दावा किया कि, अब उनके साथ एक और विधायक दिलीप लांडे जुड़ गए हैं। जिससे अब उन्हें कुल 38 विधायकों का समर्थन प्राप्त हो गया है। 

और कोई दल-बदल कानून नहीं चलेगा। इस बीच शरद पवार ने बागी विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि, आपके भविष्य के लिए यह सही नहीं है। खबर आ रही है कि, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे मुंबई में शिवसेना भवन पहुंचकर बैठक कर रहे हैं।
इधर, महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष ने विधायक अजय चौधरी को राज्य विधानसभा में शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्त करने के शिवसेना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस संबंध में डिप्टी स्पीकर कार्यालय की ओर से शिवसेना कार्यालय को पत्र भेजा गया है।