Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Apr 2023 9:00 pm IST


मसूरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मिलेट राष्ट्रीय सम्मेलन पर कही ये बात


 कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एक कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से मसूरी में आयोजित तीन दिवसीय मिलेट राष्ट्रीय सम्मेलन में 15 राज्यों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया. 3 दिन तक चले इस सम्मेलन में मिलेट मिशन के तहत किए जाने वाले कार्य पर गहन चर्चा की गई. उन्होंने कहा सम्मेलन में शामिल हुए वैज्ञानिकों ने मिलेट की उपलब्धता, उपज और उससे मिलने वाले फायदे को लेकर चर्चा की. यह सम्मेलन कृषि और मिलेट के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. आने वाले समय पर इसका परिणाम दिखेगा.
गणेश जोशी ने कहा सम्मेलन के दौरान दो राज्यों के बीच मिलेट को लेकर एमओयू भी साइन किया गया है. सम्मेलन में कई सुझाव दिए गए हैं, जिस पर आने वाले समय में जमीनी स्तर पर काम होगा. श्री अन्न क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है, जिसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है. जिसमें मिलेट मिशन का भी अहम योगदान होगा.