श्रीनगर: कल यानी 28 जनवरी को धारी देवी की मूर्ति को अस्थाई मंदिर से शिफ्ट करते हुए नए मंदिर में विराजमान किया जाएगा. इसके लिए मंदिर प्रबंधन से लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मंदिर जाने के लिए सभी श्रद्धालुओं को अपने वाहनों को कल्यासौड़ में ही पार्क करना होगा. इसके बाद कल्यासौड़ स्थित गेट से ही पैदल मंदिर तक जाना होगा. मंदिर तक जाने वाला कच्चा सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा. श्रद्धालु 10 बजे के बाद धारी देवी के दर्शन कर पाएंगे.इसके साथ ही धारी देवी मंदिर में भीड़ ना हो, सभी कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हों, इसके लिए श्रीनगर पुलिस के साथ साथ देवप्रयाग, महिला थाना, पीएसी के जवान भारी संख्या में मंदिर में व्यवस्था बनाने के लिए तैनात रहेंगे. श्रीनगर कोतवाल हरिओम सिंह चौहान ने बताया 50 से अधिक जवान, एसआई सहित तमाम पुलिस अधिकारी मंदिर में मौजूद रहेंगे. किसी प्रकार की अव्यवस्था मन्दिर प्रांगण में नहीं होने दी जाएगी.