Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Mar 2022 11:07 am IST


पीएफ खाते में आधार से वेरिफाई किए बिना ई-नॉमिनेशन अधूरा


अगर आपका पीएफ कटता है और यूएएन खाते में ई-नॉमिनेशन कराया है तो चेक कर लें कि वह आधार से ई-साइन है या नहीं। बिना ई-साइन हुए ई-नॉमिनेशन अधूरा है। गढ़वाल में ऐसे 21 हजार कर्मचारी हैं, जिनका ई-नॉमिनेशन आधार से ई-साइन नहीं है और वे ईपीएफओ की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन दून, हरिद्वार समेत गढ़वाल के सात जिले हैं। ईपीएफओ में निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, निगमों समेत सरकारी उपक्रमों के तीन लाख 86 हजार 272 कर्मचारी पंजीकृत हैं। अब तक एक लाख 20 हजार 692 कर्मचारी ई-नॉमिनेशन करा चुके हैं।

31 फीसदी कर्मचारियों का ई-नॉमिनेशन हो चुका है। 21 हजार 294 कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्होंने यूएएन एकाउंट में डिटेल्स तो भर दी, आधार से ई-साइन नहीं कराया है। ऐसे में उनका ई-नॉमिनेशन अधूरा है। हालांकि, दून का ओवरऑल प्रदर्शन अच्छा है। देशभर के 130 डिविजनों में देहरादून ई-नॉमिनेशन के मामले में 9वें स्थान पर है।