Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Jan 2022 12:10 pm IST


रेल रोकने वाले किसानों को मिले पुलिस के नोटिस, सरकार को दी प्रदर्शन की चेतावनी


किसान आंदोलन के दौरान खटीमा में रेल रोकने वाले किसानों को नोटिस आने से नाराज किसानों ने मीटिंग की. आक्रोशित किसानों ने कहा कि देशभर में एक साल तक चले किसान आंदोलन को समाप्त करते समय केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों में आंदोलन के दौरान किसानों पर लगे केसों को वापस करने पर सहमति दी गई थी. किसानों द्वारा आंदोलन के दौरान उधम सिंह नगर जनपद में खटीमा सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर रेल रोकी गयी थी. जहां पूरे जिले में किसी भी किसान को कोई नोटिस नहीं आया है, लेकिन खटीमा में रेल रोकने पर किसानों को पुलिस द्वारा नोटिस दिए गए हैं। किसान संयुक्त मोर्चा के उधम सिंह नगर जनपद के जिला अध्यक्ष सरदार गुरसेवक सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में कहीं भी इस संबंध में किसानों को नोटिस नहीं जारी किया गया है. केवल खटीमा में ही रेल रोकने पर किसानों को नोटिस देकर उनके घर पर जा जाकर पुलिस द्वारा किसानों को तंग किया जा रहा है. इससे प्रतीत होता है कि भाजपा के किसी बड़े स्थानीय नेता की शह पर ऐसा किया जा रहा है, जो कि सरासर गलत और अन्याय है तथा सरकार की वादाखिलाफी है.