Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 21 Nov 2021 8:30 pm IST


अंडर 16 श्रेणी के 107 क्रिकेटरों का होगा बोन टेस्ट


आगामी विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अंडर-16 श्रेणी के 107 क्रिकेटरों की सूची क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने जारी कर दी है। इन सभी खिलाड़ियों का सही आयु का पता लगाने के लिए दिसम्बर माह में बोन टेस्ट होगा।अंडर 16 श्रेणी की विजय मर्चेंट ट्रॉफी के मुकाबले जनवरी माह में शुरू होंगे। उत्तराखंड अपने सभी मुकाबले दून के ही मैदानों में खेलेगी। सीएयू के क्रिकेट ऑपरेशन अमित पांडे ने बताया कि बीसीसीआई के निर्देशों के अनुरुप सभी खिलाड़ियों का बोन टेस्ट होगा। अंडर-16 खिलाड़ियों का जिला, जोनल ट्रायल के बाद राज्य स्तरीय ट्रायल पूरे हो चुके हैं।