Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Feb 2023 11:00 pm IST


हेलमेट पहनी होती तो बच जाती जान! सड़क हादसे में एक की मौत, दो की हालत गंभीर


 उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में सितारगंज रोड पर तेज रफ्तार बाइक सीधे कार से जा टकराई. जिसमें बाइक एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उप जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.जानकारी के मुताबिक, खटीमा में सितारगंज रोड पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कार चालक गाड़ी को बैक कर रहा था. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक सीधे कार से जा टकराई. बाइक पर तीन युवक सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की स्पीड काफी तेज थी और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. जिस कारण बाइक युवक हादसे का शिकार हो गए.