Read in App


• Thu, 13 May 2021 9:22 pm IST


मदद के लिए आगे आए अनंत अंबानी..कोरोना से लड़ने के लिए दिए 5 करोड़ रुपये


उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य सरकार बेहद चिंतित हो रखी है और राज्य सरकार अपने स्तर पर लगातार कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठा रही है।

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए कई बड़ी हस्तियों द्वारा देवभूमि को आर्थिक रूप से मदद दी जा रही है। इसी बीच एक और अच्छी खबर उत्तराखंड से सामने आई है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उत्तराखंड की मदद के लिए उद्योगपति अनिल अंबानी एवं उनके बेटे अनंत अंबानी आगे आए हैं और उन्होंने उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 5 करोड़ रुपए की राशि का योगदान दिया है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुछ दिनों पहले उत्तराखंड में आई इस विपत्ति को देखते हुए बड़े उद्योगपतियों से वर्चुअल बातचीत की थी और उनको उत्तराखंड में उत्पन्न हो रही गंभीर परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी थी। और इसी के साथ उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए उनसे सहायता भी मांगी थी। उसके बाद से कई बड़ी हस्तियां और उद्योगपति उत्तराखंड को आर्थिक सहयोग दे रहे हैं और कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में मदद कर रहे हैं।