Read in App


• Mon, 31 May 2021 6:06 pm IST


युवाओं ने दो थैलीसिमियापीड़ित मासूमों की बचाई जान



बागेश्वर-जनपद के दो समाजसेवी युवाओं ने रक्तदान करके दो थैलीसिमिया से पीड़ित मासूमों की जान बचाई है। पीड़ित बच्चों के परिजनों ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया है। सोमवार सुबह जिला चिकित्सालय में नगर पालिका अंतर्गत एक गांव के दो बच्चों को भर्ती किया गया जो थैलीसिमिया रोग से ग्रसित थे। इसकी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता और रेडक्रॉस के सदस्य मनोज बचखेती को हुई। वे इसके लिए जुट गए। उन्होंने कई लोगों से संपर्क किया तथा रक्तदान की अपील की। बताया उनके पास उपलब्ध ब्लड सूची में युवाओं से संपर्क किया तो अधिकांश युवा वैक्सीन लगाने के कारण रक्तदान के लिए अधिकृत नहीं पाए। परंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट के बीएलओ नीरज उपाध्याय ने तुरंत हामी भरकर रक्तदान किया। वहीं, मोहित चौहान ने भी रक्तदान किया। जिससे फिलहाल रक्त की पूर्ति करके थैलीसिमिया मासूमों का इलाज प्रारंभ करा दिया गया है। परिजनों ने मनोज बचखेती समेत रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया है।