Read in App

Surinder Singh
• Wed, 14 Apr 2021 6:12 pm IST


देहरादून मुख्य फायर स्टेशन में मनाया गया "अग्निशमन सेवा दिवस"



मुख्य फायर स्टेशन गांधी रोड देहरादून पर आज अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया  जिसमें डा0 योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर, एस0के0 राणा, उपनिदेशक (तकनीकी),  शेखर चन्द सुयाल क्षेत्राधिकारी नगर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून आर0 एस0 खाती, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देहरादून सुरेश चन्द उपस्थित थे।

कार्यक्रम के उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पष्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा अग्निशमन वाहनों को झंडी दिखाकर अग्निशमन सेवा सप्ताह के प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया। 

आज ही के दिन वर्ष 1944 में मुम्बई के बन्दरगाह पर खडें इग्लैण्ड के फोर्ट स्ट्रिकेन नामक 9 हजार टन वाले जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना घटित हुई थी। इस अग्निकाण्ड के दौरान हुए विस्फोट में अग्निशमन कार्य करते हुऐ 66 फायर सर्विस कर्मी शहीद हो गये थे। उन शहीद हुए फायरमैनों तथा उसके उपरान्त अपने कर्तव्यों का पालन करते हुऐ दिवगंत फायर सर्विस अधिकारियों/कर्मचारियों की स्मृति में प्रति वर्ष 14 अप्रैल को समस्त राष्ट्र की अग्निशमन सेवायें ‘‘अग्निशमन सेवा दिवस‘‘ मनाती हैं। साथ ही इनकी सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया जाता है।