हरिद्वार- योगनगरी हरिद्वार में महाकुंभ के शाही स्नानों में उमड़ी भीड़ के बाद से कोविड-19 का संक्रमण कई गुना बढ़ गया है। बता दें की कुंभ ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों से लेकर अखाड़ों के संतों और श्रद्धालुओं के संक्रमण की चपेट में आने का सिलसिला जारी है। कोविड पीड़ितों के लिए अस्पतालों में इलाज के भले ही इंतजाम न हों, लेकिन श्मशान और कब्रिस्तान तैयार हो गए हैं।साथ ही कोरोना संक्रमितों के शवों की अंत्येष्टि की अलग व्यवस्था कर दी गई है। इसके अलावा श्मशान घाट पर एक सप्ताह में ही आठ कोरोना संक्रमित लोगों की अंत्येष्टि हो चुकी है।