Read in App


• Sun, 28 Mar 2021 11:20 am IST


"मुख्य चुनाव अधिकारी हटे तभी होगा चुनाव"


नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव को लेकर दूसरे पक्ष के व्यापारियों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेश अग्रवाल के देहरादून रोड स्थित कार्यालय पर फर्जी वोटर बनाने को लेकर आपत्ति जताई।

इस दौरान अध्यक्ष पद के दावेदार सूरज गुलाटी ने कहा कि बिना पादर्शिता के चुनाव नहीं होने देंगे। उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी को बदलने की मांग की। शहर में एक होटल में प्रेसवार्ता में अध्यक्ष पद के दावेदार सूरज गुल्हाटी और राजीव मोहन ने कहा कि उन्होंने दो दिन पूर्व भी लिखित रूप से आपत्ति जताई थी, जब उन्हें पता चला कि शुक्रवार की रात दोबारा फर्जी वोट बनवाने जा रहे हैं तो वह शनिवार को जब उन्होंने नरेश अग्रवाल के कार्यालय पर व्यापारी साथियों के साथ जाकर आपत्ति जताई तो नरेश अग्रवाल आक्रोशित हो गए। राजीव मोहन ने साफ किया कि चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ कर रहे हैं, वह निष्पक्ष नहीं हैं। जब तक नरेश अग्रवाल मुख्य चुनाव अधिकारी पद रहेंगें व्यापारी उन्हें सहन नहीं करेंगे। इस अवसर पर विनोद शर्मा, राजेंद्र सेठी, अजय गर्ग, जयेंद्र रमोला, राजेश भट्ट, दीपक जाटव, ललित सक्सेना, अंशुल अरोड़ा, प्रतीक कालिया, संजय व्यास, ललित आदि थे।