चंपावत: जिला अस्पताल में बुखार वायरल के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। इससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को अस्पताल की ओपीडी 400 से अधिक रही।
सुबह से ही जिला अस्पताल में काफी संख्या में मरीजों की भीड़ रही। अस्पताल में मरीजों की इलाज के लिए लंबी लाइन रही। इससे मरीजों को पर्चा बनाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। अस्पताल में चिकित्सकों के कक्षों के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही।
फिजिशियन डॉ. यश मोहन ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण लगातार बुखार वायरल और टाइफाइड के मरीज बढ़ रहे हैं। कहा कि इस मौसम में गर्म कपड़े पहनने चाहिए। साफ पानी-पीना चाहिए। रात में पाले में नहीं जाना चाहिए। सादा भोजन करना चाहिए। समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह से दवा लेनी चाहिए।