Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 24 Apr 2022 1:08 pm IST


'मन की बात' में बोले पीएम मोदी- BHIM UPI हमारी अर्थव्यवस्था का हिस्सा बन गया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा कि देश में प्रतिदिन करीब 20,000 करोड़ रुपये का 'डिजिटल लेनदेन' हो रहा है और इससे देश में एक डिजिटल अर्थव्यवस्था तैयार हो रही है तथा एक संस्कृति भी विकसित हो रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल लेनदेन से सुविधा भी बढ़ रही है और देश में ईमानदारी का माहौल भी बन रहा है. उन्होंने दिल्ली की रहने वाली दो बहनों सागरिका और प्रेक्षा के 'कैशलेस डे आउट' का संकल्प साझा किया और देशवासियों से आग्रह किया वह भी इसे अपनाएं.