Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Aug 2021 7:00 am IST


नौवीं से 12 वीं तक के खुले स्कूले, कहीं बहुत कम पहुंचे बच्चे, कुछ जगह इंतजार करते रहे टीचर


उत्तराखंड में सोमवार से नौवीं से 12वीं तक के छात्राें के लिए स्कूल खोलने के आदेश के बाद पहले दिन मिला-जुला असर दिखाई दिया। स्टूडेंट्स की संख्या स्कूलाें में कम दिखाई दी लेकिन, कई महीनों के बाद दोस्ताें को स्कूल में देखकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। राजधानी देहरादून में कई निजी स्कूल नहीं खुले। हालांकि, जो स्कूल खुले उनमें बच्चों की उपस्थिति ठीक रही। विवेकानन्द स्कूल, जीआरडी स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल में क्लासें चलीं। स्कूल प्रबंधन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नियम का पालन कराया जा रहा है। सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। शहर के सभी केंद्रीय विद्यालय खुले गए हैं।