Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Jul 2023 1:23 pm IST

राजनीति

मणिपुर पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंजूर, लोकसभा स्‍पीकर ने कही ये बात


नई दिल्‍ली: कांग्रेस ने लोकसभा में बुधवार को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिसे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने मंजूरी दे दी है। दोपहर 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू होने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।

स्पीकर ने नियमों के तहत 50 से अधिक सांसदों के समर्थन के बाद कहा, अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का समय सभी दलों से बातचीत के बाद तय करेंगे। हालांकि, विपक्ष नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी की मांग करने लगे। इसके बाद लोकसभा दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

राज्‍यसभा की कार्यवाही भी दो बजे तक स्‍थगित

इससे पहले मणिपुर के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हुआ और दोनों सदन दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिए गए। उधर, राज्यसभा में भी कार्रवाई फिर से शुरू हुई। लेकिन, विपक्षी सांसद लगातार वी वॉन्ट जस्टिस, पीएम मोदी जवाब दो... के नारे लगाते रहे। इसके बाद राज्यसभा को भी दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया।