Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Jun 2022 4:08 pm IST


मिलावट खोरी पर अंकुश के लिए दें खाद्य सुरक्षा की जानकारी


कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में सुरक्षित भोजन एवं स्वस्थ आहार विषय पर जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक हुई। डीएम ने विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि दूध, मसाले, तेल आदि खाद्य पदार्थों में किसी प्रकार की मिलावट न हो।

डीएम ने कहा कि व्यापार मंडल के सहयोग से खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की जानकारी दी जाए। फूड लाइसेंस व पंजीकरण के लिए मेले का आयोजन किया जाए। उन्होंने जिला अभिहीत अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों, कॉलेजों व विश्वविद्यालय स्तर पर ईट राइट इंडिया कार्यक्रम चलाया जाए।

साथ ही खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए निरंतर सैंपलिंग का कार्य किया जाए। बैठक में जिला अभिहीत अधिकारी ललित मोहन पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, डॉ. अर्चना कुशवाहा, डॉ. अजय कुमार अग्रवाल, विधि उपाध्याय, व्यापार मंडल प्रतिनिधि सत्यवान गर्ग, खाद्य विश्लेषण से राजीव शर्मा, मनोरंजन कुमार, पवन कुमार, गिरीश सुयाल आदि थे।