Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 Jan 2023 5:24 pm IST


केदारनाथ में बर्फबारी, पुनर्निर्माण कार्य बाधित


विश्व प्रसिद्ध चारधाम में शुमार केदारनाथ धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य बर्फबारी के कारण बंद कर दिए गए हैं. निर्माण कार्यों में जुटे सभी मजदूर वापस लौट आए हैं. अब मौसम साफ होने के बाद मार्च महीने में ही केदारनाथ में दोबारा से पुनर्निर्माण कार्य शुरू होंगे. फिलहाल, केदारपुर में तीन से चार फीट तक बर्फ जमी हुई है. आईटीबीपी के जवान बर्फबारी के बाद भी केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था में डटे हुए हैं.बता दें कि पिछले कुछ दिनों से केदारनाथ धाम में रुक-रुककर बर्फबारी का दौर जारी है. धाम में अभी तक तीन से चार फीट तक बर्फ जम चुकी है. बर्फबारी के कारण धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद हो गए हैं. पूरी केदारपुरी ने बर्फ की मोटी चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम में बिजली और पानी की आपूर्ति भी बंद पड़ गई है. केदारनाथ में 150 से ज्यादा मजदूर पुनर्निर्माण कार्य करने में जुटे हुए थे, लेकिन अब सभी मजदूर वापस लौट आए हैं.