Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Jul 2021 10:22 am IST


रोडवेज बस चालक और परिचालक ने शराब पी कर ड्यूटी की तो जाएगी नौकरी


देहरादून। बस पर शराब पीकर ड्यूटी करने वाले चालक और परिचालक को रोडवेज महाप्रबंधक ने सेवा से बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं। पिछले दस दिन में ऐसे तीन मामले सामने आए हैं, जिसमें चालक व परिचालक के शराब पिये होने की वजह से यात्रियों को मुसीबत हुई। महाप्रबंधक दीपक जैन ने सभी मंडल और डिपो प्रबंधकों को चालक व परिचालक की जांच करने और मार्गों पर निरीक्षण करने का आदेश दिया है।17 जुलाई को हल्द्वानी डिपो की बस जो हल्द्वानी-रीठा साहिब मार्ग पर संचालित हो रही थी, उसके चालक सुंदर सिंह को शराब के नशे में होने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया व बस सीज कर दी। गत 26 जुलाई को भी काशीपुर डिपो की बस हरिद्वार से काशीपुर जाते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीज किया। बस चालक रणजीत राणा शराब के नशे में धुत था, उसे गिरफ्तार किया गया। पर्वतीय डिपो की बस में भी दून से देवलकोट जाते हुए 22 जुलाई को परिचालक दिनेश प्रसाद नशे में धुत मिला। उसे डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि बस वापस देहरादून लानी पड़ी। इन मामलों के बाद रोडवेज की छवि भी धूमिल हुई। ऐसे में महाप्रबंधक ने अधिकारियों की जवाबदेही तय कर शराबी चालक व परिचालक पर कार्रवाई को कहा है।