Read in App


• Thu, 16 Nov 2023 5:02 pm IST

खेल

उत्तराखंड : अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों को नही मिला राज्य सरकार का साथ ?


ऊधम सिंह नगर : उत्तराखंड में अगले वर्ष होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए जहां एक तरफ सरकार तैयारियों में जुटी है, वहीं दूसरी ओर वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम्स के पदक विजेताओं से मुंह फेरा जा रहा है। खिलाड़ियों का कहना है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी तक उनसे मिल चुके हैं लेकिन प्रदेश के सीएम और खेल मंत्री सिर्फ राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं की फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं। सीएम और खेल मंत्री की ओर से न तो उन्हें मिलने के लिए बुलाया जा रहा है और न ही पूर्व में खेलीं प्रतियोगिताओं की पुरस्कार राशि दी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों का कहना है कि वह कई प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीत चुके हैं लेकिन राज्य सरकार की ओर से उन्हें अभी तक प्राइज मनी नहीं दी गई हैं।काशीपुर निवासी अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग बरेठा ने बताया कि हाल ही में चीन में हुए एशियन गेम्स में उन्होंने रजत व कांस्य पदक हासिल किया। इसके लिए बतौर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में उनसे मुलाकात भी की लेकिन उत्तराखंड के सीएम व खेल मंत्री की ओर से उन्हें मिलने के लिए भी नहीं बुलाया गया। अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को पदक लाने पर ज्यादा प्राइज मनी दी जाती है लेकिन उत्तराखंड में काफी कम है। वह चेन्नई में आयकर विभाग में निरीक्षक के पद पर केंद्र सरकार की नौकरी कर रहे हैं।