Read in App


• Sat, 30 Sep 2023 10:32 am IST


अक्टूबर में उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, दौरे से पहले सियासत तेज


देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आने वाले हैं. ऐसे में उनके दौरे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने पीएम के उत्तराखंड दौरे को लाभ रहित बताया है. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 11 और 12 अक्टूबर को आदि कैलाश, नारायण आश्रम का भ्रमण और पिथौरागढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित कर सकते हैं.प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल ने कहा कि पीएम मोदी के उत्तराखंड आने से राज्य को कोई लाभ नहीं होने वाला है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से जोशीमठ आपदा, राज्य के लिए विशेष पैकेज और किसानों को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मोदी इससे पहले भी कई बार उत्तराखंड दौरे पर आए हैं, लेकिन उनके आने से उत्तराखंड को कोई खास लाभ नहीं मिल पाया है.शीशपाल ने कहा कि अंकिता भंडारी प्रकरण के दौरान पीएम मोदी बदरीनाथ और केदारनाथ दर्शन के लिए आए थे, लेकिन उन्होंने अंकिता भंडारी को लेकर एक शब्द नहीं बोला. जोशीमठ आपदा राहत के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से 3000 करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है, लेकिन इस मामले में भी केंद्र ने कोई निर्णय नहीं लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता से डबल इंजन का वादा किया था, लेकिन वह इंजन आज तक उत्तराखंड की धरती पर नहीं उतरा, इसलिए हो सकता है कि इस बार उनके उत्तराखंड आने से डबल इंजन काम करना शुरू कर दे.