Read in App

Rajesh Sharma
• Thu, 23 Dec 2021 9:51 pm IST


सैनी समाज 26 को तय करेगा किसे समर्थन करें... साहब सिंह सैनी



हरिद्वार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी ने कहा कि उत्तराखण्ड बनने के बाद 21 साल से सैनी समाज भाजपा को वोट देता रहा है। लेकिन भाजपा ने कभी सैनी समाज को सम्मान नहीं दिया। प्रैस क्लब में आयोजित प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए साहब सिंह सैनी ने कहा कि जनपद हरिद्वार में मुस्लिम व दलित समाज के बाद सैनी मतदाताओं का सबसे बड़ा घटक है। जनपद की सभी 11 विधानसभा सीटों पर सैनी समाज किसी भी दल को जिताने या हराने की क्षमता रखता है। प्रत्येक चुनाव में सैनी समाज ने हमेशा भाजपा का समर्थन किया। भाजपा ने सैनी समाज के वोट तो लिए लेकिन समाज को सरकार में प्रतिनिधित्व नहीं दिया। लगातार हो रही उपेक्षा से आहत सैनी समाज अब जागरूक हो चुका है। 26 दिसम्बर को रूड़की में होने वाली रैली में समाज तय करेगा कि किस दल का समर्थन करना है। रैली में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी शामिल होंगे।  रैली में हजारों की संख्या में सैनी समाज के लोग शामिल होंगे। जागरूक हो चुके सैनी समाज ने तय कर लिया है कि जो पार्टी सम्मान देगी उसे ही वोट दिया जाएगा।  
प्रेमचंद सैनी ने कहा कि भाजपा ने भागीदारी के हिसाब से सैनी समाज को हिस्सेदारी नहीं दी। जिससे समाज में भाजपा के खिलाफ भारी रोष है।
पत्रकार वार्ता में यशवंत सैनी, अरविन्द सैनी, अनिल सैनी, विजयपाल सैनी, ब्रह्मपाल सैनी, ज्ञानेंद्र सैनी, इंजीनियर सुरेश चंद सैनी, चमन लाल सैनी आदि शामिल रहे।