Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Oct 2022 4:45 pm IST


तहसील दिवस अल्मोड़ा में किट और दिव्यांगों को उपकरण बांटे


अल्मोड़ा :  तहसील दिवस के तहत मंगलवार को जीआईसी परिसर लमगड़ा में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न विभागों के 27 शिकायतें दर्ज हुईं। इसमें दो लोगों बाल विकास विभाग की ओर से महालक्ष्मी किट और समाज कल्याण विभाग की ओर से 12 दिव्यांग लोगों को सहायक उपकरण दिए गए। एक व्यक्ति को कान की मशीन और एक व्यक्ति को कमर बेल्ट दी गई।
एडीएम सीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में जीआईसी लमगड़ा स्कूल में आयोजित इस शिविर में विभिन्न विभागों की 27 शिकायतें दर्ज हुईं। एडीम मर्तोलिया ने अधिकारियों से प्राप्त शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।शिविर में 40 किसानों को तरल कंसोटिया बांटा गया। कई विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग की योजना की बारे में बता कर लोगों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। लोगों की मांग पर सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने लमगड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में तकनीशियन की नियुक्ति का आश्वासन दिया है।