Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Nov 2022 3:38 pm IST


डेंगू फैला तो प्लेटलेट्स और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलों की बढ़ी डिमांड, कीमतों में आया उछाल


हल्द्वानी: बरसात के बाद डेंगू मलेरिया बीमारी ने दस्तक दे दी है. हल्द्वानी में डेंगू के बढ़ते प्रकोप की वजह से अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की वृद्धि हुई है. डेंगू में प्लेटलेट्स बढ़ाने में फायदेमंद माने जाने वाले फल खूब बिक रहे हैं. यही वजह है कि पिछले दो हफ्ते में सबसे ज्यादा कीवी, ड्रैगन फ्रूट, नारियल पानी और पपीते की फलों की डिमांड बढ़ गई है. डिमांड को देखते हुए बाहर से आने वाले यह फल अब महंगे आ रहे हैं. इसके चलते इन फलों के दामों में 20 से 30% की वृद्धि हुई है. इसके अलावा इस बीमारी में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए मौसमी और अनार के फल में भी 20 से 30% तक दामों में इजाफा हुआ है.फल विक्रेताओं की मानें तो लोग ड्रैगन फ्रूट और कीवी, नारियल पानी जैसे फलों को खरीदने में लोग अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ड्रैगन फ्रूट अभी 50 से 60 रुपये प्रति पीस की कीमत पर बिक रहा था, जो बढ़कर अब 80 से ₹90 प्रति पीस हो गया है. नारियल पानी की कीमत में भी उछाल देखा जा रहा है. जहां ये पहले ₹40 से ₹50 बिकता था वहीं अब इसकी कीमत 60 और 70 रुपए प्रति पीस हो गई है.