Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 18 May 2023 2:19 pm IST


जल जीवन मिशन का कार्य में ढिलाई पर पौड़ी डीम नाराज़


जिले में जल जीवन मिशन का कार्य अभी तक 70 फीसदी से भी कम हुआ है. इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई. डीएम ने पेयजल विभाग को 15 जून तक कार्य को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है. डीएम ने कहा कि तय लक्ष्य हासिल नहीं करने पर संबंधितों के वेतन पर रोक लगाई जाएगी.डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए पेयजल विभाग को मिशन के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा. उन्होंने कहा कि अभी तक मिशन के तहत हुए कार्यों का महज 67 फीसदी कार्य ही पूर्ण किया गया. जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अधीक्षण अभियंता जल निगम के सभी अधिशासी अभियंताओं के स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करें. जिसमें प्रतिदिन हो रहे कार्यों के फोटोग्राफ के साथ ही दैनिक प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें. पेयजल विभाग की ओर से बताया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2,764 कार्यों का लक्ष्य निर्धारित है. जिसके लिए विभाग ने 2,746 कार्यों पर टेंडर प्रक्रिया करते हुए 1852 कार्य पूरे कर लिए हैं.