टिहरी विस्थापित क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग को एमडीडीए ने सील कर दिया। जिस बिल्डिंग को एमडीडीए अधिकारियों ने सील किया है। वो पहले भी विभाग ने सील किया था। सील होने के बावजूद भी निर्माण कार्य किया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने आज जमकर हंगामा किया। जिसके बाद बिल्डिंग को दोबारा से सील किया गया। एमडीडीए अधिकारियों के साथ लोग भी निर्माणाधीन भवन में घुस गए। जहां पर देखा गया कि कमरों के दरवाजों पर भाजपा विधायक लिखा हुआ था। हालांकि भाजपा विधायक के अलावा वहां पर किसी का नाम नहीं लिखा हुआ था। आखिरकार एमडीडीए के अधिकारियों ने भवन को सील कर दिया है।